ज्योतिषीय फायदे

arrow

ज्योतिषीय फायदे

ज्योतिषीय फायदे

सामुद्रिक शास्त्र

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली के तिल के भी अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. हथेली पर जो तिल होते हैं उनकी स्थिति उसका शुभ या अशुभ होना दर्शाती है. जिस प्रकार वैदिक ज्योतिष में किसी की कुंडली के माध्यम से उसके भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी ली जा सकती है.

ठीक वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र की मदद से किसी के शरीर के आकार और रंग आदि को देखकर उसके गुण, स्वभाव आदि को जाना जा सकता है. ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास जी से जानें हथेली और शरीर के बाकी हिस्सों पर तिल होने का मतलब.